मोदी को माफ नही कर पायेगी वसुंधरा राजे,इस बड़ी बैठक में नही हुई शामिल,
मोदी को माफ नही कर पायेगी वसुंधरा नही भूल सकती।
आईरा समाचार जयपुर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा की एक अहम बैठक दिल्ली रोड स्थित एक होटल में रही है। इस बैठक में सभी 25 लोकसभा सीटों पर चर्चा हो रही है….लोकसभा चुनाव मैदान में किसे और किस तरह उतरना है, इसे लेकर रणनीति बनाई जा रही है, इसके बाद शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों की अहम बैठक होगी। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पूरे देश में तीन बैठकें तय की गई है…. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुईं, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि उनकी बहू की तबीयत खराब होने के कारण वो बैठक में नहीं आ पाई हैं….बैठक में आगामी कार्य योजना और लोकसभा और प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हो रही है, इसके बाद 13 जनवरी को प्रदेश के जिला अध्यक्षों और मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी मुख्यालय पर होगी। दो दिन तक होने वाली तीनों बैठक में लोकसभा चुनावों की रणनीति और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या दर्शन की कार्य योजना पर चर्चा होगी…..बैठक में वैसे तो सभी 25 सीटों पर चर्चा हो रही है, लेकिन फोकस उन 11 लोकसभा सीटों पर रहेगा, जिन पर भाजपा विधानसभा चुनाव में कमजोर रही। जयपुर ग्रामीण, जालौर, झुंझुनूं, टोंक-सवाई माधोपुर, करौली-धौलपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, अलवर, बाड़मेर, नागौर और बांसवाड़ा सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में कमजोर रहा है।