जयपुर की तर्ज पर बीकानेर को भी मिले बीकानेर पटाखे बेचने का अस्थाई लाइसेंस:-किराडू
जयपुर की तर्ज पर बीकानेर को भी मिले पटाखे बेचने का अस्थाई लाइसेंस :- किराडू
आईरा समाचार बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन ने सचिव वीरेंद्र किराडू के नेतृत्व में पश्चिम विधानसभा विधायक जेठानंद व्यास से मुलाक़ात कर जयपुर की तर्ज पर बीकानेर में भी 22 जनवरी को होने वाले राम मन्दिर के भव्य उद्धघाटन के अवसर पर आतिशबाजी विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी करने हेतु जिला प्रशासन से अनुशंसा करने बाबत ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि 22 जनवरी 2024 को पूरा भारतवर्ष अयोध्या में श्री राम मन्दिर के उद्धघाटन दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है और इसी कड़ी में बीकानेर की जनता में भी इस दिवस को लेकर काफी उत्साह है। इस अवसर पर बीकानेर के नागरिकों द्वारा घी के दीये व आतिशबाजी किया जाना भी प्रस्तावित है ।इस हेतु जयपुर कमिश्नरेट ने भी पटाखा व्यापारियों को अस्थाई लाइसेंस देने का निर्णय किया है और 13 जनवरी तक पटाखा व्यापारियों से आवेदन भी मांगे गये हैं । जयपुर की तर्ज पर हम बीकानेर के पटाखा व्यापारी भी आपसे निवेदन करना चाहेंगे कि फायर वर्क्स कारोबारियों को आतिशबाजी की पूर्ती हेतु दुकानें लगाने दी जाए तथा जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा कारोबारियों को दुकानें लगाने हेतु अस्थाई लाइसेंस जारी किये जाए ताकि आतिशबाजी कारोबारियों की आजीविका को थोड़ा संबल मिल सके। इस अवसर पर गुरदीप शर्मा, हरीश देवड़ा, ओम सोनगरा, हिमांशु कोड़ा, कमल गहलोत, गुलाब बोथरा, दिनेश सोनगरा आदि उपस्थित हुए ।