काली माता मंदिर के प्रांगण में लोगों ने उठाया पोष बड़े का लुफ्त
काली माता मंदिर के प्रांगण में लोगों ने उठाया पोष बड़े का लुफ्त
आईरा समाचार बीकानेर। सुजानदेसर स्थित काली माता मंदिर के प्रांगण में बुधवार शाम को मलमास के चलते पोष बड़ा का आयोजन किया गया। समाजसेवी राधेश्याम गहलोत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलमास के महिने को मध्य नजर रखते हुए काली माता मंदिर के श्रद्धालुओं/मित्र व सुजानदेसर वासियों को पोष बड़ा व गुंदगिरी का हलवा खिलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास थे। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उर्मूल डेयरी चेयरमेन बाबू लाल विश्नोई, भारतीय जनता मजदूर संघ जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि मलमास के महिने में पोष बड़े का आयोजन सराहनीय कार्य है। इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। व्यास ने स्वयं अपने हाथों से राहगीरों को पोष बड़ा व गुंदगिरी हलवा वितरित किया। इस अवसर पर के. कुमार आहूजा, सैय्यद अख्तर, मनोज पंवार, पाई आचार्य सहित बड़ी संख्या में मंदिर के श्रद्धालु लोग उपस्थित थे।