बीकानेर सेक्टर अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित
सेक्टर अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित
आईरा समाचार बीकानेर, 10 जनवरी। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत सेक्टर अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को रविंद्र रंगमंच पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष चुनाव संपादित करने के लिए सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण की बारीकियों को समझते हुए अपने दायित्वों की जानकारी लें।
इस दौरान सेक्टर अधिकारियों को वनरेबिलिटी मैपिंग, आदर्श आचार संहिता, चुनाव प्रबंधन, मॉक पोल, मतदान प्रक्रिया एवं सेक्टर अधिकारी द्वारा दी गई तथा विभिन्न रिपोर्ट के संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण में बिना सूचना अनुपस्थित रहे कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।