बीकानेर भीनासर के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर की 1200 वर्ष प्राचीन प्रतिमा की पंच कल्याणक पूजा
भीनासर के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर की 1200 वर्ष प्राचीन प्रतिमा की पंच कल्याणक पूजा
आईरा समाचार बीकानेर। भीनासर के भगवान पार्श्वनाथ मंदिर में सकलश्री संघ के सहयोग से कोचर मंदिरात व पंचायती ट्रस्ट के तत्वावधान में भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव पंचकल्याणक पूजा के साथ आयोजित किया गया। सर्दी के बावजूद बीकानेर,गंगाशहर, भीनासर व उदयरामसर आदि स्थानों के 3500 से अधिक श्रावक -श्राविकाओं ने मंदिर में दर्शन किए तथा पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण किया।कोचर मंदिरात व पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर कोचर ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे से करीब एक बजे तक चली भक्ति संगीत के साथ पूजा में जैनाचार्य विजय वल्लभ सूरिश्वर द्वारा रचित दोहों, सोरठों व राग आसावरी, मालकोष, भैरवी आदि में भगवान के चव्यन, जन्म, दीक्षा,केवल्यज्ञान व निर्वाण से संबंधित प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया। पूजा में जीतू कोचर, जयंती लाल कोचर, विमल कोचर, कल्याण कोचर, विनोद सेठिया, राजू कोचर, विचक्षण महिला मंडल ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के बीच में विनोद सेठिया, अरिहंत नाहटा, राहुल बांठिया व पप्पूजी बांठिया ने भजन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष अजीत मल खजांची, अशोक पारख, जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर, वरिष्ठ श्रावक गणेश बोथरा, विजय बांठिया, डॉ.धनपत कोचर, जैन महासभा के जतन दुगड़, ऋषभ सेठिया आदि गणमान्य श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। करीब 1200 वर्ष प्राचीन प्रतिमा के विशेष अंगी रचना की गई। मंगल आरती व मंगल दीपक का लाभ मोहन लाल, विजय सेठिया नाना परिवार ने तथा सुभाष बैद परिवार ने लिया।