बीकानेर शहर में चोरों का धावा,पुलिस गश्त फेल,लोग खुद करने लगे पहरेदारी
शहर में चोरों का धावा,पुलिस गश्त फेल,लोग खुद करने लगे पहरेदारी
आईरा समाचार बीकानेर। सर्दी का कहर बढऩे के साथ ही शहर में चोरों ने तहलका मचाना शुरू कर दिया है। इसके चलते शहर में चोरी की वारदातों का ग्राफ एकाएक बढ़ गया है। इससे पुलिस की नाईट गश्त पर सवाल उठने लगे है। चोरी की वारदातों से आंतकित कई इलाकों के लोगों ने रात को खुद ही पहरेदारी शुरू कर दी है। इसका सिलसिला मुक्ता प्रसाद नगर और सर्वोदय बस्ती में शुरू हो गया है। जहां लोग खुद पहरेदारी करने लगे है। जानकारी में रहे कि सर्वाधिक चोरिया मुक्ता प्रसाद कॉलोनी थाना इलाके में हो रही है। वहीं गंगाशहर इलाके में भी हर दूसरे दिन चोरी की एक वारदात सामने आ रही है। चोर बंद घरों को निशाना बना रहे है। इधर,चोरों पर काबू पाने में नाकाम पुलिस जांच पड़ताल के नाम पर सीसीटीवी फुटैज खंगाल कर अपनी ड्यूटी निभा रही है। सोमवार की रात चोरों ने गंगाशहर की चौपड़ा बाड़ी के एक बंद मकान को निशाना बनाया और सोने चांदी के जेवरात समेत हजारों रूपये नगदी समेट ले गये। मकान मालिक सत्यनारायण सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह 29 दिसंबर को अपने पैतृक गांव गया हुआ था। एक जनवरी की दोपहर को वापस आया। तब घर के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने उसके घर में सेंधमारी कर एक सोने की अंगूठी तीन ग्राम,पत्नी की सोने की अंगूठी छ ग्राम, सोने की कान जोड़ी 6 ग्राम, सोने की नथ वजन 5 ग्राम, चांदी की पायल जोड़ी, बैग में रखी 50,20 की गड्डियां, बच्चों के गल्ले में रखे करीब 40 से 50 हजार रुपए, चांदी के सिक्के तीन, लक्ष्मीजी की मूर्ति, दुकान में जड़ाऊ के पीस, डायमंड पोलकी चोरी कर ले गए। इसी तरह सर्वोदय बस्ती जाटो का मोहल्ला में लेघा के परिवार के मकान में हुई चोरी की वारदात में अज्ञात चोर दिन दहाड़े सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। वारदात को लेकर लोकेश लेघा ने अज्ञात चोरों के खिला एमपी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। सोमवार की रात मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के सैक्टर नंबर सत्रह में रहने वाले विक्रांत जाट के मकान के ताले तोडक़र घुसे चोर लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गये। इसके अलावा कोतवाली थाना इलाके के लालगुफा क्षेत्र में रहने वाले इंसाफ अली पुत्र रमजान अली गुर्जर के बंद मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात में अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर और करीब पौने दो लाख रूपये नगदी चोरी कर ले गये । चोरियों से प्रभावित इलाके के लोगों को शिकायत है कि पुलिस गश्त प्रभावी नहीं होने के कारण चोर बेकाबू होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है।