Logo

जिले में पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी की कमी नहीं, नियमित रूप से की जा रही आपूर्ति- श्रीमती उर्मिला राजोरिया, संभागीय आयुक्त

जिले में पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी की कमी नहीं, नियमित रूप से की जा रही आपूर्ति- श्रीमती उर्मिला राजोरिया, संभागीय आयुक्त

संभाग में परिवहन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर संभागीय आयुक्त ट्रासपोर्टर्स यूनियन, ऑयल और गैस कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ की समन्वय बैठक

आईजी, कलक्टर, एसपी और आरटीओ ने दी हिट एंड रन के नए कानून की जानकारी, भ्रांतियों को किया दूर।

संभागीय आयुक्त ने नए हिट एंड रन कानून के प्रति किसी भी प्रकार की भ्रांति न फैलाने की अपील की

बीकानेर, 3 जनवरी। संभाग में परिवहन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर बुधवार को संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गई इस बैठक में संभागीय आयुक्त श्रीमती राजोरिया ने कहा कि जिले में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस ( एलपीजी) का पर्याप्त स्टॉक है ऑयल कंपनी और गैस कंपनियों के प्रतिनिधि व्यवस्थाएं सुचारू रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें ताकि आमजन को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इससे पूर्व बैठक में डीएसओ प्रथम श्री सुभाष कुमार ने बताया कि जिले में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस ( एलपीजी) का पर्याप्त स्टॉक है और आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है। 

हिट एंड रन के नए कानून की दी जानकारी, भ्रांतियों को दूर किया

बैठक में रेंज आईजी श्री ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद, एसपी श्रीमती तेजस्विनी गौतम और आरटीओ श्री राजेश शर्मा ने परिवहन व्यवस्था को लेकर हिट एंड रन के नए कानून की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही कानून को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया। संभागीय आयुक्त ने नए कानून के प्रति किसी भी प्रकार की भ्रांति न फैलाने की अपील की। वहीं ट्रांसपोर्टर्स यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि ड्राइवर्स को नए कानून को लेकर जो भी आशंकाएं थी, उन्हे दूर कर दिया गया है। 

बैठक में बीकानेर रेंज आईजी श्री ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद, एसपी श्रीमती तेजस्विनी गौतम, आरटीओ श्री राजेश शर्मा, डीएसओ प्रथम श्री सुभाष कुमार, डीएसओ द्वितीय श्री भागुराम महला, समेत ऑयल कंपनियों और गैस कंपनियों के प्रतिनिधि, ट्रांसपोर्ट यूनियन व ड्राइवर यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.