देश भर में चल रही बसों ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल में बीकानेर के पेट्रोल पंपो पर उमड़ी जबरदस्त भीड़
ट्रक-बसों की हड़ताल, पेट्रोल पंप पर उमड़ी भीड़
आईरा समाचार बीकानेर। हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवर हड़ताल का असर अब जनजीवन पर दिखने लगा है,इसके चले पंपो पर डीजल पेट्रोल की किल्लत होने लगी और सब्जियां के दाम भी बढऩे शुरू हो गये। पंपो पर पेट्रोल डीजल के किल्लत की खबरों के बाद मंगलवार को जिले के पेट्रोल पंपों पर वाहनों की भीड़ उमड़ पड़ी दरअसल,बस चालक, ट्रक और टैंकर सप्लायर मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। इससे शहर के पंपों पर आज भी पेट्रोल और डीजल की सप्लाई नहीं हुई । पंपो पर डीजल पेट्रोल खत्म होने खबरें वायरल होने से वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। बताया जाता है कि जिले के पेट्रोल पंप दो दिन पहले भरे गए तेल से चल रहे थे। अधिक खपत वाले पेट्रोल पंपों पर दोपहर होते होते पेट्रोल-डीजल खत्म होना शुरू हो गया।