बीकानेर नववर्ष के आगमन पर सामाजिक समरसता हेतु सहभोज का आयोजन
नववर्ष के आगमन पर सामाजिक समरसता हेतु सहभोज का आयोजन
आईरा समाचार बीकानेर। नववर्ष 2024 के आगमन पर 1जनवरी को सामाजिक समरसता बढ़ाने हेतु बीकानेर सामाजिक कार्यकर्ता कोलासर वाले रामकिशन उपाध्याय (महाराज) द्वारा एक सहभोज कार्यक्रम का आयोजन अपने निवास स्थान भीनासर स्थित चित्रा फैक्ट्री के पास रखा गया। आयोजन के सहयोगी और उनके पुत्र पुखराज उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कोलासर वाले रामकिशन उपाध्याय (महाराज) ने नववर्ष पर भीनासर स्थित अपने निवास स्थान पर सहभोज का आयोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।सहभोज में शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने पहुंचकर कर अपने सामाजिक समरसता भाईचारे पर विचार व्यक्त किए। समारोह में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद मीना आसोपा, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, पार्षद रामदयाल पंचारिया, बीकानेर मेडिकल एसोसिएशन के सचिव किसन जोशी, प्रहलाद जोशी, जयकिशन उपाध्याय, सैय्यद अख्तर, के कुमार आहूजा, भवानी आचार्य सहित क्षेत्र के काफी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।अंत में कार्यक्रम आयोजक रामकिशन उपाध्याय (महाराज)ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।