पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम में नववर्ष की पूर्व संध्या पर नए वर्ष का स्वागत
पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम में नववर्ष की पूर्व संध्या पर नए वर्ष का स्वागत।
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। आगामी अंग्रेजी नववर्ष 2024 की पूर्व संध्या बीकानेर के जाने-माने वरिष्ठ साहित्यकार और कवि नेमीचंद गहलोत द्वारा दिनांक 31/12/20-23 रविवार को बीकानेर के उपनगरीय गंगाशहर के सुजानदेसर गांव स्थित अपने प्रेरणा स्वीट इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के प्रांगण में पौषबड़ा महोत्सव कार्यक्रम एवं नववर्ष आगमन पर मित्र मिलन समारोह मनाया गया, यह रविवार की दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें
शहर के जाने-माने लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक कवि नेमीचंद गहलोत ने बताया कि नये साल 2024 से नई उम्मीदे है,यह साल यादगार हो इसलिए हम लोग पूर्व संध्या पर उसका बेहतरीन अंदाज में स्वागत कर रहे हैं। इस अवसर यहां पर मौजूद सभी गणमान्य लोगों एक दूसरे को नव वर्ष बोलकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। जिसमें आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा, राजेन्द्र जोशी, जाकिर अदीब, गिरिराज पारीक, संजय पुरोहित, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एनडी कादरी, युवा शायर आजाद, शहर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया,भाजपा नेता जेपी व्यास, मोतीलाल हर्ष, पूर्व पार्षद राजा सेवा, पार्षद नंदू गहलोत, कांग्रेस नेता मिलन गहलोत, के.कुमार आहूजा, सैय्यद अख्तर, शायर वली मोहम्मद गोरी, राजाराम स्वर्णकार , ठेकेदार संजय आचार्य, बुनियाद हुसैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।