Logo

शनिवार को आयोजित शिविरों में 22 हजार लोगों ने निभाई भागीदारी

शनिवार को आयोजित शिविरों में 22 हजार लोगों ने निभाई भागीदारी
आईरा बीकानेर बीकानेर, 30 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हो रहे विभिन्न शिविरों में आम जन नियमित रूप से लाभ प्राप्त कर रहे हैं । इन शिविरों में आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के पंजीकरण का कार्य मौके पर ही किया जा रहा है ।साथ ही पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर इन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि शनिवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में करीब 22 हजार लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान 10 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई टीबी तथा सिकल सेल एनीमिया की भी जांच की गई। विभिन्न शिविरों में करीब 15000 लोगों ने विकसित भारत में भागीदारी का संकल्प लिया।सीईओ ने बताया कि शिविरों के दौरान आमजन को उर्वरक छिड़काव की नई तकनीक ड्रोन का प्रदर्शन किया जा रहा है ।साथ ही विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने वाले लोगों के साथ संवाद कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के राजकीय रजिस्ट्रार कार्यालय तथा महाराजा करणी सिंह स्टेडियम में शिविर आयोजित किए गए। इसी प्रकार बीकानेर ब्लॉक के बच्छासर तथा कोलासर, नोखा ब्लॉक के थावरिया एवं बगसेउ में, बज्जू ब्लॉक में जग्गासर एवं 6-8 संतोष नगर, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में बाना एवं रिड्डी में, खाजूवाला ब्लॉक में ग्राम पंचायत 40 केवाईडी एवम गुलूवाली तथा लूणकरणसर के भदेरा तथा उडाना में शिविर आयोजित कर आमजन को लाभान्वित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.