Logo

देशनोक महाप्रसादी  का आयोजन किया जायेगा। इस उपलक्ष्य में 31 दिसम्बर की रात्रि को माता का जागरण व भक्ति संगीत संध्या और अगले दिन एक जनवरी को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा

     देशनोक में कल जागरण,परसों महाप्रसादी
आईरा समाचार बीकानेर बीकानेर। सींथल मौसूण परिवार की ओर से  देशनोक के करणी  माता मंदिर  में सावन-भादवा  महाप्रसादी  का आयोजन किया जायेगा। इस उपलक्ष्य में 31 दिसम्बर की रात्रि को माता का जागरण व भक्ति संगीत संध्या और अगले दिन एक जनवरी को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अजय-अतुल सोनी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को आठ बजे जागरण होगा जिसमें प्रसिद्ध  गायिका रमा देवी और उनके साथी कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही जयपुर, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और अन्य स्थानों से भी गायकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि एक जनवरी को  महाप्रसादी में 15 हजार किलो का हलुआ बनेगा। इसमें लगभग 1700 किलो घी,  80 क्विंटल चीनी , 50 किलो आटा और एक क्विंटल मेवा का इस्तेमाल किया जाएगा।  31 दिसंबर की शाम को हलुआ तैयार होगा। अगले दिन सुबह सात बजे पंडित नरेंद्र मिश्र महाराज करणी माता मंदिर में पूजा और भोग आरती के बाद मां करणी के हलुए का भोग लगाया जाएगा और उसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। आयोजन से जुड़े अतुल सोनी ने बताया कि नए साल के पहले दिन सुबह से लेकर रात को 10.00 बजे तक प्रसाद का वितरण जारी रहेगा। इसके अलावा करणी माता के वंशजों को अलग से प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसमें वंशजों के प्रत्येक सदस्य को डेढ़ किलो प्रसाद  वितरित किया जाएगा। इसके अलावा नेहड़ी जी मंदिर और तेमड़ाराय मंदिर में भी पूजा अर्चना होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.